बुलेरो चालक ने कार को मारी टक्कर, प्रशिक्षु DSP, SI घायल, शराब के नशे में भगा रहा था जीप

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में कुलबहरा नदी पुल पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब तेज गति से भागती आ रही बुलेरो के चालक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार सवार थाना प्रभारी (प्रशिक्षु डीएसपी) ललित बैरागी व एसआई राठी घायल हो गए। राह चलते लोगों ने दो अधिकारियों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। 
                            बताया गया है कि प्रक्षिशु डीएसपी ललित बैरागी व एसआई राठी कार से थाना जाने के लिए निकले। जब कुलबहरा नदी पुल से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आई तेज रफ्तार बोलेरो टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाडिय़ों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सीट बेल्ट और एयरबैग के कारण बड़ा हादसा टल गया। हादसे को लेकर यह पता चला है कि बोलेरो चालक शराब के नशे में था। वह स्कूल में बच्चों को छोडऩे के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस महकमे में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। हादसे के तुरंत बाद घायल पुलिस अधिकारियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसारए सभी अधिकारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय सभी ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गएए जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post