विद्युत अनुरक्षण में नवाचार, दक्षता एवं कौशल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे, भारतीय रेल के जबलपुर मंडल में आज विद्युत नवाचार एवं तकनीकी प्रयोगशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह प्रयोगशाला विद्युत अनुरक्षण एवं संचालन के क्षेत्र में तकनीकी क्षमता को सुदृढ़ करने, नवाचार को प्रोत्साहित करने तथा आधुनिक तकनीकी समाधान विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस प्रयोगशाला का उद्घाटन पश्चिम मध्य रेलवे के श्री मुकेश, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता द्वारा किया गया। इस अवसर पर जबलपुर मंडल के श्री कमल कुमार तलरेजा, मंडल रेल प्रबंधक की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्यालय के विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष सहित जबलपुर मंडल के श्री आनंद कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ ही मंडल के वरिष्ठ अधिकारी— श्री राम बदन मिश्रा वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/सामान्य, डॉ. मधुर वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री संजय सिंह वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/कर्षण वितरण, श्री स्वप्निल पाटिल वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, श्री सुशांत कुमार वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/टीआरएस एवं मंडल के शाखा अधिकारी, विद्युत विभाग के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह विद्युत नवाचार एवं तकनीकी प्रयोगशाला श्री अम्बरीश, एसएसई इनोवेशन के पर्यवेक्षण में विकसित की गई है।
प्रयोगशाला को एक तकनीकी सहायता एवं नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है, जो फील्ड में प्रयुक्त विद्युत उपकरणों एवं प्रणालियों से संबंधित बार-बार होने वाली विफलताओं, जटिल तकनीकी दोषों के निदान तथा उभरती तकनीकी आवश्यकताओं के प्रभावी समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता/पमरे ने कहा कि आधुनिक विद्युतीकरण प्रणाली की बढ़ती जटिलताओं को देखते हुए नवाचार आधारित प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं कौशल उन्नयन समय की आवश्यकता है। यह प्रयोगशाला कर्मचारियों को नवीन तकनीकों से परिचित कराने तथा आत्मनिर्भर तकनीकी समाधान विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी।
वहीं मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयोगशाला परिचालन दक्षता बढ़ाने, अनुरक्षण कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने तथा कर्मचारियों की पेशेवर क्षमता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने इसे रेलवे में तकनीकी उत्कृष्टता की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम बताया।
पश्चिम मध्य रेलवे सतत नवाचार, तकनीकी उन्नयन एवं मानव संसाधन विकास के माध्यम से सुरक्षित, विश्वसनीय एवं आधुनिक रेल सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।


