डंपर की टक्कर से महिला की मौत, बीमार पत्नी का इलाज करवाकर लौट रहे पति गंभीर घायल, ड्राइवर फरार

 

सतना। एमपी के सतना स्थित कृपालपुर में आज दोपहर एक बजे के लगभग मोटर साइकल सवार दम्पति को ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं पति की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। दोनों अस्पताल से इलाज कराकर घर लौट रहे थे। 

                                  पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्दाडीह में रहने वाले अधिवक्ता लक्ष्मण प्रसाद वर्मा अपनी पत्नी निर्मला वर्मा उम्र 50 वर्ष   वर्तमान में नई बस्ती पोस्ट खम्हरिया क्षेत्र में निवास कर रही थीं। लक्ष्मण प्रसाद अपनी बीमार पत्नी निर्मला का माधवगढ़ में इलाज कराने के बाद बाइक से वापस नई बस्ती लौट रहे थे। जैसे ही वे कृपालपुर में अंबेडकर प्रतिमा के सामने पहुंचेए पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे ट्रक कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में निर्मला वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मण प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल लक्ष्मण प्रसाद को जिला अस्पताल पहुंचाया गयाए जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post