जबलपुर रेल मंडल में रनिंग स्टाफ पर काम का बोझ बढ़ा, WCREU महामंत्री का. गालव ने पीसीईई, डीआरएम से की भेेंट, रखी कई मांग

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलव के जबलपुर मंडल में रनिंग स्टाफ पर बढ़ते कार्य दबाव के कारण स्पैड जैसी घटनाओं के संबंध में गुरूवार 15 जनवरी को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री का.मुकेश गालव, मंडल अध्यक्ष बी.एन. शुक्ला एवं मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने प्रमुख इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (पीसीईई) श्री मुकेश से एवं आज शुक्रवार 16 जनवरी को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कमल कुमार तलरेजा से मुलाकात की।

इस बैठक में रनिंग स्टाफ की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें स्टाफ के ओवर आवर्स वर्किंग, सीएलआई की कमी के कारण एमएलडी पास आउट सीनियर एएलपी को हैंडलिंग में देरी और अन्य कई समस्याएं शामिल थीं। डीआरएम महोदय ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए एडहॉक सीएलआई का नोटिफिकेशन जारी किया गया है और अन्य सभी कार्यों पर जल्द ही कार्रवाई की अपेक्षा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post