जबलपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां नर्मदा के घाटों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 14 और 15 जनवरी को जबलपुर के प्रमुख घाटों पर नौका संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इन घाटों पर रहेगा प्रतिबंध
अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार,ग्वारीघाट,जिलहरीघाट,तिलवाराघाट,लम्हेटाघाटभेड़ाघाट व सरस्वती घाट में नौका संचालन बन्द रहेगा।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध मुख्य रूप से पर्यटन और मनोरंजन के उद्देश्य से चलने वाली नावों पर लागू होगा। हालांकि, नर्मदा तट पर बसे गांवों के निवासियों को आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए नियमित परिवहन के रूप में संचालित होने वाली नौकाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।
क्यों लिया गया यह निर्णय
मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और पूजा-अर्चना के लिए घाटों पर पहुंचते हैं। भीड़ के दबाव और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से सुरक्षा के मद्देनजर यह एहतियाती कदम उठाया गया है।श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के नियमों का पालन करें और घाटों पर सावधानी बरतें।
