प्रयागराज माघ मेले में लगी भीषण आग, सुरक्षित स्थानों पर भागे कल्पवासी मची अफरातफरी

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज माघ मेला में आज मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई। सेक्टर 5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग भड़कने के बाद हड़कंप मच गया। कल्पवास कर रहे लोग भागते-दौड़ते दिखे। पुलिस और संतों ने आग पर काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरू किए। 5 किलोमीटर दूर से आग की लपटें और धुआं दिख रहा है।

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। 5 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार डाल रही हैं। आग की लपटों पर काबू पा लिया गया, मगर रुक-रुककर आग भड़क रही है। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताई जा रही है। नारायण धाम शिविर के सभी शिविर में आग फैल गई। यहां करीब 15 टेंट लगे हुए थे। इनमें 50 से ज्यादा कल्पवासी थे। आग भड़कने के बाद शिविर के अंदर धुआं भरने लगा। इसके बाद अचानक हल्ला मचा और लोग बाहर की तरफ भागे।

बताया गया कि नारायण धाम का मुख्य शिविर पूरी तरह से जल चुका था। यहां कल्पवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। करीब 20 दुकानें जली हैं। फायर फाइटर लगातार पानी की बौछार डालते हुए लोगों को बाहर निकालते रहे। क्योंकि आग तेजी से फैलने का खतरा था, इसलिए आसपास के शिविरों को भी खाली करा लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post