दमोह. एमपी के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा के नरसिंहगढ़ स्थित माईसेम फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने हल्ला बोल रैली निकाली। आज 12 जनवरी मंगलवार दोपहर रैली के बाद फैक्ट्री प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से स्थानीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इसके अलावा, जिन किसानों की जमीन फैक्ट्री द्वारा उत्खनन के लिए अधिगृहीत की गई है, उन्हें स्थायी नौकरी देने की भी मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने ब्लास्टिंग के कारण क्षतिग्रस्त हुए गरीब परिवारों के घरों के लिए मुआवजे की मांग भी उठाई। साथ ही, फसिया नाले पर शहीद स्मारक बनाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल थी।
प्रदर्शनकारियों ने रोजगार देने के नारे लगाए
युवक कांग्रेस अध्यक्ष दृगपाल लोधी के नेतृत्व में यह रैली फैक्ट्री प्रबंधन के गेट से शुरू हुई। यह नरसिंहगढ़ बस स्टैंड होते हुए राम मंदिर तक मुख्य मार्गों से गुजरी, जहां प्रदर्शनकारियों ने रोजगार देने के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। पथरिया के नायब तहसीलदार वृंदेश पांडे भी मौके पर मौजूद थे।
