तेज रफ्तार का कहर, पोल से टकराई कार और फ्लाईओवर पर पलटा ऑटो


जबलपुर।
शहर में बीते चौबीस घंटों के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसों ने रफ्तार के जोखिम को एक बार फिर उजागर कर दिया है। पहली घटना बिलहरी रोड की है, जहाँ एक तेज रफ्तार लाल रंग की स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, कार की गति इतनी अधिक थी कि वह पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सीधे बिजली के खंभे में जा घुसी। इस टक्कर की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार (क्रमांक MP 20 ZA 9922) का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया है। गनीमत रही कि कार सवारों की जान बच गई, हालांकि वाहन को भारी क्षति पहुँची है।दूसरी घटना शारदा चौक की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर घटित हुई। यहाँ एक ऑटो (क्रमांक MP 20 ZY 5605) को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बीच सड़क पर ही पलट गया। ऑटो हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को मलबे से बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post