जबलपुर। पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ और शराब के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में घमापुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी घमापुर श्रीमती ठाकुर ने बताया कि 29 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चांदमारी टेस्टिंग रोड स्थित एक खंडहर मकान के पास एक युवक अवैध शराब के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी रवि ठाकुर उर्फ आर्यन ठाकुर (उम्र 18 वर्ष), निवासी चांदमारी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 4 प्लास्टिक की कुप्पियों में भरी कुल 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार और आरक्षक विजय की मुख्य भूमिका रही।
जबलपुर। पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ और शराब के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में घमापुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी घमापुर श्रीमती ठाकुर ने बताया कि 29 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चांदमारी टेस्टिंग रोड स्थित एक खंडहर मकान के पास एक युवक अवैध शराब के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी रवि ठाकुर उर्फ आर्यन ठाकुर (उम्र 18 वर्ष), निवासी चांदमारी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 4 प्लास्टिक की कुप्पियों में भरी कुल 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार और आरक्षक विजय की मुख्य भूमिका रही।
