जबलपुर पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल: निरीक्षक प्रतीक्षा मार्को को क्राइम ब्रांच और नीलेश दोहरे को मिली बरगी थाने की कमान


जबलपुर।
पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है। इसी क्रम में पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक प्रतीक्षा मार्को को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए क्राइम ब्रांच भेजा गया है। वहीं, पुलिस लाइन में ही पदस्थ निरीक्षक नीलेश दोहरे को बरगी थाना प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से यह नई नियुक्तियां की गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post