दो नाबालिगों ने AI से बनाई दो युवतियों की न्यूड पिक्चर, इंस्टाग्राम पर डाली, FIR दर्ज

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले दो नाबालिगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से एक कालोनी में रहने वाली दो युवतियों की न्यूड फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने एआई से एक आपत्तिजनक वीडियो भी तैयार किया। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों नाबालिगों पर जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। 

                          पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र स्थित कालोनी में रहने वाली दो युवतियों की पहचान के ही दो नाबालिगों ने एआई की मदद से न्यूड पिक्चर व वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इंस्टाग्राम पर अपलोड अश£ील वीडियो व पिक्चर की युवतियों के परिजनों ने दी तो वे स्तब्ध रह गई। उन्होने परिजनों के साथ बीती देर शाम थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। जिसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है। पुलिस को जांच के दौरान मोबाइल फोन से मिले डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी उसी मोहल्ले के निवासी हैं और युवतियों को पहले से जानते थे। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपलोड की गई सामग्री व मोबाइल से मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। दोनों आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए उनके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तरह की सामग्री और किन-किन प्लेटफॉर्म पर साझा की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post