पुलिस के अनुसार गायत्री कालोनी पांर्ढुना निवासी प्राची बिसेंदरे उम्र 13 वर्ष आज सुबह 8 बजे के लगभग अपने दोस्त जयेश गोलाइल उम्र 17 वर्ष के साथ मोटर साइकल में बैठकर निकली। जब वे मोही घाट से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग से टकरा गई। दोनों मोटर साइकल सहित काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए। हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां पर भी डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे, पुलिस को पूछताछ में पिता राजेश बिसेंदरे ने बताया कि बेटी प्राची दस मिनट से घर आने का कहकर निकली थी।
दिल्ली में जीत चुकी थी चैम्पियनशिप-
पुलिस को पूछताछ में पिता राजेश बिसेंदरे ने बताया कि आठवीं कक्षा में अध्ययनरत बेटी प्राची 26 दिसंबर 2025 को दिल्ली में कराते चैंपियनशिप में विजेता थी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि आज सुबह दोनों मोहि घाट की तरफ बाइक से घूमने गए थे, तभी हादसा हुआ।
Tags
madhya pradesh