जबलपुर। भरतीपुर की रहने वाली एक कुख्यात ड्र्ग डॉन बबीता नाम की महिला से शातिर युवक बाबू दस लाख रूपए कीमत का स्मैक पाउडर ढो रहा था, जिसे पुलिस ने शनिवार रात धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने प्रथम दृष्टया मादक पदार्थ लाने की पुष्टि बबीता नाम की महिला से की है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि शनिवार रात क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम को दौरान पेट्रोलिंग स्कीम नम्बर 65 निर्माणाधीन रोड ग्राम बसा में ट्रांसफार्मर के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की सफेद एक्सिस से नेशनल हाईवे की ओर जाते दिखा। पुलिस ने उसे रोककर नाम पता पूछा। उसने अपना नाम ऋषभ सोनकर उर्फ बाबू सोनकर निवासी पेशकारी स्कूल के पास भर्तीपुर बताया। संदेह होने पर पर एक्सिस की डिक्की खुलवाकर चैक करने पर पारदर्शी पन्नी में मादक स्मैक रखा होना पाया। तौल करने पर 41ण्35 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 10 लाख रूपये की होना पाई गयी। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के संबंध में पूछने पर बबीता सोनकर निवासी भरतीपुर के पास से लेकर हाईवे में स्मैक का नशा करने वालों को पुड़िया बनाकर बेचने के लिये एक्सिस में रखकर लेकर आना बताया।
