मार्निंग वॉक पर निकले मेडिकल कॉलेज के HOD लापता, CCTV में सिवनी की बस में सवार होते दिखे

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा मेडिकल कालेज में मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर विकास रंगारे सुबह करीब 4 बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। सीसीटीवी फुटेज में वे सिवनी जाने वाली बस में सवार होते और वहां उतरते नजर आए हैं। पत्नी ज्योति रंगारे की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए एक टीम सिवनी भेजी हैए हालांकि अब तक उनका कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।

                                    मेडिकल कॉलेज में तैनात गार्ड ने पुलिस को बताया कि डॉ विकास रंगारे आमतौर पर बिना कार के कहीं नहीं जाते थे। लेकिन वे सुबह करीब 4 बजे वे पैदल ही कॉलेज के गेट पर पहुंचे। उन्होंने गार्ड से मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर गेट खुलवाया और बाहर निकल गए। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है और वे घर नहीं लौटे। पुलिस ने शिकायत मिलने पर तलाश शुरु कर दी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर डॉ रंगारे सिवनी जाने वाली बस में चढ़ते और सिवनी पहुंचकर उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी लीड पर पुलिस की टीम सिवनी में बस स्टाफ और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना से मेडिकल कॉलेज प्रशासन और साथी डॉक्टरों में चिंता का माहौल है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post