गणतंत्र दिवस पर ट्रांसको का मुख्य आयोजन जबलपुर में, 25 कार्मिक होंगे पुरस्कृत


जबलपुर।
गणतंत्र दिवस के गरिमामयी अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के प्रदेश भर में फैले सभी कार्यालयों और सबस्टेशनों में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। कंपनी का मुख्य समारोह जबलपुर स्थित नयागांव परिसर के स्काडा कंट्रोल सेंटर में आयोजित होगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य समारोह में प्रबंध संचालक सुनील तिवारी प्रातः 8:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान होगा। कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले 25 कार्मिकों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।गणतंत्र दिवस के उत्साह को देखते हुए एम.पी. ट्रांसको के 417 एक्स्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों, ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस (टीएलएम) मुख्यालयों और सभी प्रमुख कार्यालयों को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया है। मुख्यालय सहित प्रदेश के अन्य केंद्रों पर भी स्थानीय अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post