जबलपुर। सन 2026 का यह पहला मौका है, जब नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 9 बंदियों को 26 जनवरी के दिन रिहा किया जाएगा। इन बंदियों के बेहतर आचरण की वजह से इनकी सजा में नियमानुसार छूट दी गई है।
केन्द्रीय कारागार के अखिलेश तोमर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार गणतंत्र दिवस पर 9 बंदियों को रिहा किया जाएगा। इनमें जबलपुर 2, कटनी 4, डिंडौरी, सिवनी और मंडला के एक-एक बंदी शामिल हैं। इन बंदियो में जबलपुर के इंद्रसिंह उर्फ बबलू राजपूत, विशाल सिंह, कटनी से शत्रुघन सिंह, महेन्द्र कुमार उर्फ रज्जन तिवारी, मिहिलाल केवट, सुखलाल बर्मन उर्फ मुनीम, डिंडौरी के उजियार सिंह, सिवनी के प्रताप लोधी और मंडला के रमेश यादव को सजा में छूट दी गई है।

