पमरे में एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू को मिली बड़ी सुविधा, रेलवे स्टेडियम, सामुदायिक भवनों का कर सकेंगे उपयोग

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे में एआईआरएफ-डबलूसीआरईयू को बड़ी सुविधा प्रशासन ने उपलब्ध करा दी है. चुनाव में मान्यता नहीं मिलने के बाद विभिन्न आयोजनों के लिए रेलवे स्टेडियम, सामुदायिक भवनों का उपयोग करने के लिये अनुमति हासिल करने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिस पर एआईआरएफ ने पमरे प्रशासन को पत्र लिखकर सुविधा देने की मांग की थी, जिस पर पमरे प्रशासन ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि मान्यता चुनाव में केवल एक ही संगठन को मान्यता मिली, जिसके बाद एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू कोई आयोजन कराने के लिए स्टेडियम सामुदायिक भवन आदि आवंटित करने की प्रशासन से मांग करता तो उस पर मान्यता प्राप्त संगठन पमरे मजदूर संघ प्रशासन के समक्ष आपत्ति जताता था, जिससे कई बार यूनियन को आयोजन करने में परेशानी होती थी. इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए एआईआरएफ महामंत्री का. शिव गोपाल मिश्रा व असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री का. मुकेश गालव ने रेलवे बोर्ड के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था. जिस पर रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में एक आदेश पमरे प्रशासन को जारी किया. जिसमें कर्मचारियों के हितों के लिए खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कर्मचारियों के हितों की गति विधि के लिए रेलवे ग्राउंड एवं सामुदायिक भवन आवंटित करने को कहा है.

कर्मचारियों के लिए सदैव संघर्षरत

इस संबंध में यूनियन महामंत्री मुकेश गालव, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने कहा कि यूनियन भले ही मान्यता में नहीं है, लेकिन वे हमेशा से कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्षरत रहती है और आगे भी रहती आयेगी. किंतु मान्यता प्राप्त संगठन लगातार कर्मचारियों के लिए यूनियन द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में अड़ंगा लगाने का काम करती आयी है. लेकिन रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद इस संबंध में पमरे प्रशासन ने तीनों मंडलों के डीआरएम को जारी आदेश के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है.


Post a Comment

Previous Post Next Post