15 दिन से लापता युवती की लाश नहर में मिली, परिजन बोले, हत्या कर फेंका गया है

रीवा। एमपी के रीवा स्थित मनगवां से लापता युवती प्रीती तिवारी की लाश आज सेंगरी नदी में मिली। प्रीति की लाश मिलने की खबर पर परिजन मौके पर पहुंच गए, जिन्होने कहा कि प्रीति की हत्या कर लाश को नदी में फेंका गया है।  यहां तक कि उन्होने पुलिस पर लापरवाही पर आरोप लगाए है। 

                                 पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम तिवनी चौथियान टोला निवासी प्रीती तिवारी उम्र 20 वर्ष 15 जनवरी को घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन प्रीति का कहीं पता नहीं चल सका, इसके बाद पिता चन्द्र प्रकाश तिवारी ने मनगवां थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस के सामने अनहोनी की आशंका भी जताई थी। परिजनों का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने युवती की तलाश में गंभीरता नहीं दिखाई, जिसका नतीजा यह हुआ कि अब उसका शव नदी में मिला है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं घटना को लेकर गांव के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post