शासकीय भूमि पर बनी दुकानें जमींदोज, हाईकोर्ट के बाद पर चला बुल्डोजर..!

 

कटनी। एमपी के कटनी स्थित माधव नगर में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने शासकीय जमीन पर बनी दुकानों को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर हास्पिटल लाइन में 1600 वर्गफीट शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण किया गया था। 
                                  बताया गया है कि हॉस्पिटल लाइन में खेपचंद मोटवानी नामक व्यक्ति ने लगभग 1600 वर्गफीट शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कराया था। यह निर्माण कई दुकानों के रूप में किया गया था। इस मामले में किशोर जियानी ने शिकायत दर्ज कराई थी और मामले को हाईकोर्ट तक ले गए। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद अवैध अतिक्रमण को तोडऩे का आदेश जारी किया था। इसके बाद खेपचंद को चार बार नोटिस जारी कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसपर आज जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post