जबलपुर। ओवरहॉलिंग एवं रेलपथ अनुरक्षण कार्य के लिए कछपुरा रेल फाटक चार दिन बंद रहेगा। इस फाटक से आगामी 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक सड़क यातायात पूर्णतः प्रतिबंतिध रहेगा। रेल मंडल के मुताबिक कछपुरा एवं मदनमहल स्टेशन के मध्य किलोमीटर 985-5.6 पर स्थित समपार क्रमांक 316 एसपीएल कछपुरा गेट में ओवरहॉलिंग एवं रेलपथ अनुरक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। समपार फाटक पर सड़क यातायात बंद रहने की अवधि में जनता एवं वाहन चालकों के लिए पास स्थित रोड ओवर ब्रिज से यातायात संचालित किया जाएगा।
जबलपुर। ओवरहॉलिंग एवं रेलपथ अनुरक्षण कार्य के लिए कछपुरा रेल फाटक चार दिन बंद रहेगा। इस फाटक से आगामी 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक सड़क यातायात पूर्णतः प्रतिबंतिध रहेगा। रेल मंडल के मुताबिक कछपुरा एवं मदनमहल स्टेशन के मध्य किलोमीटर 985-5.6 पर स्थित समपार क्रमांक 316 एसपीएल कछपुरा गेट में ओवरहॉलिंग एवं रेलपथ अनुरक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। समपार फाटक पर सड़क यातायात बंद रहने की अवधि में जनता एवं वाहन चालकों के लिए पास स्थित रोड ओवर ब्रिज से यातायात संचालित किया जाएगा।
