मंडी में खड़े ट्रकों से यूरिया की बोरी लेकर किसानों ने लगाई दौड़, मची अफरा-तफरी..!

 

टीकमगढ़। एमपी के टीकमगढ़ स्थित जतारा कृषि उपज मंडी में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, ट्रकों में लदी यूरिया की बोरिया उठाकर किसानों ने दौड़ लगाना शुरु कर दिया। देखते ही देखते किसान 50 से 60 बोरिया लेकर भाग निकले। 

                                   बताया गया है कि किसानों को बांटने के लिए यूरिया से भरे दो ट्रक मंडी परिसर में आए थे। किसानों को जैसे ही पता चला कि यूरिया लेकर ट्रक आए है, फिर क्या था देखते ही देखते भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ में से कुछ लोगों ने जबरन ट्रक से यूरिया की बोरियां उठाई और दौड़ लगा दी। जिसमें जिसमें कुछ महिलाएं और लड़कियां भी शामिल रही। इस घटनाक्रम से अफरातफरी मच गई। गौरतलब है कि किसान एक पखवाड़े से यूरिया के लिए परेशान हैं। हर दिन सोसायटी और वितरण केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब यूरिया से भरे 2 ट्रक पहुंचे तो भीड़ में शामिल कुछ लोग खुद बोरियां उठाकर ले गए। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि की बाद में स्थिति संभाल गई। इस मामले की शिकायत कृषि उपज मंडी के प्रबंधक रामकुमार सोनी ने जतारा थाने में दर्ज कराई है। जतारा थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post