हवाबाग कॉलेज के पीछे नेत्रहीन छात्रों का कराया जा रहा था धर्मांतरण ! देखें वीडियो



जबलपुर।
कटंगा रोड स्थित हवाबाग कॉलेज के पीछे नेत्रहीन छात्रों का धर्मांतरण कराए जाने का शनिवार सुबह एक मामला सामने आया है। इसमें छात्रों की क्लास लगाकर उन्हें विभिन्न कागजात दिए गए थे। आरोप यह है कि छात्रों की सभा करके उन्हें कई प्रकार से भ्रमित किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्रों में से कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया और उन्होंने वापस जाने के लिए कहा तो मौजूद लोग उन पर चिल्लाने लगे। इससे मौजूद अन्य छात्र भड़क उठे थे। 



धर्मातरण की सूचना मिलने पर हिन्दु रक्षा दल के विकास कुमार खरे व अन्य पदाधिकारियों के साथ पुलिस पहुंच गई थी। इससे सभी छात्र क्लास के बाहर आ गए थे। मौजूद लोगों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन छात्र क्लास में मौजूद कथित महिला टीचर को बुलाने पर अड़े हुए थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post