रेलवे कर्मचारियों के अफसर बनने का शेड्यूल जारी, 8 मार्च को देश भर में एक साथ होगा एक्जाम, 22 को होगा नोटिफिकेशन

नई दिल्ली. रेलवे में अफसर बनने का सपना देख रहे ग्रुप सी (तृतीय श्रेणी) कर्मचारियों के लिए इंतजार की घडिय़ां खत्म हो गई हैं। रेलवे बोर्ड ने ग्रुप बी के पदों पर पदोन्नति के लिए बहुप्रतीक्षित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

इस बार 30 प्रतिशत सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) के तहत आठ मार्च 2026 को देश भर में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी आरआरबी (आरआरबी) अजमेर को सौंपी गई है।

चयन प्रक्रिया को हाईटेक बनाया 

रेलवे ने इस पूरी चयन प्रक्रिया को हाईटेक बना दिया है। आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह पेपरलेस करते हुए एचआरएमएस पोर्टल पर शिफ्ट कर दिया गया है। 15 दिसंबर से ही आवेदन का माड्यूल लाइव हो गया और कर्मचारियों से आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अब 22 दिसंबर को परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होगा। 23 जनवरी तक आवेदन फार्मों की जांच पूरी हो जाएगा।

6 अप्रैल तक रिजल्ट जारी होंगे 

आठ मार्च को परीक्षा के बाद छह अप्रैल तक रिजल्ट जारी होंगे। यह भर्ती अभियान विशेष रूप से एक जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2026 के वैकेंसी साइकिल के लिए है। रेलवे ने दूरदर्शिता दिखाते हुए इसमें जून 2027 तक संभावित रूप से खाली होने वाले पदों को भी शामिल कर लिया है। इसका मतलब है कि इस एक परीक्षा के जरिए बड़ी संख्या में रेलकर्मियों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post