पुलिस के अनुसार मंडला से जबलपुर आ रही कार जब ग्राम मुइयानाला बीजाडांडी से गुजर रही थी। इस दौरान सड़क निर्माण के कारण कार एक ट्रक के साइड में खड़ी हो गई। इस दौरान पीछे आए ट्रक ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। जिससे कार दोनों वाहनों के बीच फंस गई। दुघर्टना में कार सवार दौलतराम यादव, गोवर्धन यादव व कार चालक बलराम पटेल के शरीर पर गंभीर चोटें आई। इस दोतरफा टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही बीजाडांडी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों दौलतराम यादव और गोवर्धन यादव को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
Tags
mandla