जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. इस संबंध में आज मंगलवार 16 दिसम्बर को रेलवे बोर्ड ने एक आदेश सभी रेल जोनों के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को दिये हैं. नए निर्णय के तहत अब ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट प्रस्थान समय से कम से कम 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा.
ये है रेलवे बोर्ड के आदेश का पत्र
पहला रिज़र्वेशन चार्ट इस तरह तैयार किया जाएगा
- जिन ट्रेनों के चलने का समय 05.01 बजे से 14.00 बजे तक है, उनके लिए पहला रिज़र्वेशन चार्ट पिछले दिन रात 20.00 बजे तक तैयार किया जाएगा।
- जिन ट्रेनों के चलने का समय 14.01 बजे से 23.59 बजे तक और 00.00 बजे से 05.00 बजे तक है, उनके लिए पहला रिज़र्वेशन चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
यात्रियों को समय पर मिल सकेगी सीट कन्फर्म है या नहीं इसकी जानकारी
रेलवे बोर्ड का मानना है कि आरक्षण चार्ट पहले तैयार होने से यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बेहतर ढंग से बनाने में मदद मिलेगी. खासकर वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को समय रहते यह जानकारी मिल सकेगी कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं. इससे अंतिम समय की असमंजस की स्थिति कम होगी और वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा.

