पनागर में कट्टे से फायर कर भूरा ज्वेलर्स के मालिक पिता-पुत्र को मारी गोली,लूटेरे 3 बैग आभूषण लेकर फरार, इलाके में दहशत
जबलपुर। पनागर में मंगलवार रात सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। भूरा ज्वेलर्स के संचालक और उनके पुत्र पर नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली लगने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश दुकान से तीन बैग में भरे आभूषण लूटकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 बजे भूरा ज्वेलर्स बंद कर संचालक सुनील सोनी अपने पुत्र सम्भव सोनी के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर एक बदमाश ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली संचालक के हाथ में लगी, जबकि उनके पुत्र को भी चोट आई है। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि लूटेरे दुकान से निकले तीन बैग आभूषण लेकर फरार हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों की संख्या दो से तीन थी और सभी नकाबपोश थे। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर नाकाबंदी कराई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पूर्व नियोजित लूट प्रतीत हो रही है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है। स्थानीय व्यापार संघ ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पनागर में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल पनागर में खौफ और गुस्से का माहौल बना हुआ है।


