कछपुरा पुल की रेलिंग से टकराई कार, देखें वीडियो




जबलपुर।
कछपुरा ओवरब्रिज पर बेलगाम भागती हुई एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई।  रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। बुधवार की देर रात इस हादसे में कार का अगला हिस्सा नीचे जा गिरा था। संजीवनीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि रात करीब एक बजे कछपुरा की ओर से एक कार रफ्तार में थी। आधे ब्रिज पर पहुंचकर अचानक बहक गई। कार ने फुटपाथ को पार करते हुए रेलिंग को टक्कर मार दी। रेलिंग का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और नीचे जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि इस दुर्घटना में कार का बोनट भी क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया था।

सुबह से लगी भीड़ : इस दुर्घटना के बाद सुबह से ही ब्रिज पर तमाशबीनों की भीड़ रही। इसकी वजह से सड़क पर जाम के हालात बन गए थे। मौके पर लोग दुर्घटना के बारे में कयास लगा रहे थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post