शहपुरा टोल के पास चैक प्वाइंट, 25 मिनट का दिखावा, फिर पुलिस रफूचक्कर!



जबलपुर।
शहपुरा टोल के पास गुरूवार की दोपहर पुलिस की कार्रवाई का ऐसा नजारा देखने मिला, जिसमें पुलिस दल ने 25 मिनट का ड्रामा किया और चलते बने। यह घटना टोल प्लाजा के पास की है, जहां टोल से करीब पांच सौ मीटर पर भैंरू माता मंदिर के पास वाहनों की चैकिंग की जाती रही। हुआ यह कि चैकिंग लगाने के बाद पुलिस ने बड़े वाहनों को रोका और उन्हें छोड़ दिया।

खड़े हो गए दो पहिया-तीन पहिया: मौके पर पुलिस की चैकिंग को देखते हुए दो पहिया और तीन पहिया पहले ही खड़े हो गए थे। मौके पर दो पहिया वाहन चालक हेलमेट को लेकर परेशान थे। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि यहां चैकिंग दिखा देते हैं और जो वाहन चालक निकलता है, उससे सेटिंग करके उसे छोड़ देते हैं। 

गौरतलब है कि बुधवार को एसपी संपत उपाध्याय ने शहपुरा पुलिस थाने का निरीक्षण किया था। पुलिसिंग संबंधी दिशा-निर्देश दिए थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post