खितौला में दिनदहाड़े गोलीकांड, रेत कारोबारी चिंटू ठाकुर की हत्या, देखें वीडियो


जबलपुर।
सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर हुए गोलीकांड ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। दिनदहाड़े रेत कारोबारी चिंटू ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। अचानक चली गोलियों की आवाज से क्षेत्र में अफरा–तफरी मच गई और देखते ही देखते पूरा खितौला इलाका सनसनी से भर गया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चिंटू ठाकुर पिछले कई वर्षों से रेत कारोबार से जुड़े थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रेत खनन और परिवहन को लेकर कई बार विवाद भी सामने आए थे। इसी आधार पर पुरानी रंजिश को हत्या की बड़ी वजह माना जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठ थे और करीबी दूरी से फायर कर आरोपी तुरंत फरार हो गए।
सीसीटीवी खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही खितौला थाना पुलिस, एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि रेत कारोबार को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के चलते ही चिंटू पर हमला किया गया है।हत्या ने पूरे सिहोरा और खितौला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत कारोबार से जुड़े विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस को सख्त निगरानी की जरूरत है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post