कांग्रेस के पूर्व विधायक की फैक्ट्रियों पर इनकम टैक्स विभाग की दबिश, 30 गाडिय़ों से पहुंचे अधिकारी, अवैध उत्खनन मामले में दबिश

 छतरपुर। एमपी के छतरपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया की दो फैक्ट्रियों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारे। सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स व रामनपुरा रोड स्थित गिट्टी फैक्ट्री पर अफसर सुबह करीब 11 बजे अधिकारियों दबिश दी। 

                                 खबर है कि यह छापेमारी पूर्व में दर्ज अवैध उत्खनन और इससे जुड़े जुर्माना मामलों की जांच के तहत की गई। हालांकि आयकर विभाग की तरफ से इस कार्रवाई से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इंदौर और ग्वालियर से आयकर विभाग की टीमें करीब 30 गाडिय़ों के काफिले के साथ इन फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। गाडिय़ों पर शादी के स्टिकर लगे थे। अंदर घुसते ही दोनों फैक्ट्रियों के मेन गेट बंद करा दिए। इस दौरान न तो किसी बाहरी आदमी को प्रवेश दिया गयाए न ही किसी कर्मचारी को बाहर जाने की परमिशन मिली। खबर है कि कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने चतुर्वेदी व उनके बिजनेस पार्टनर अजय पाल सिंह उर्फ राव साहब से लंबी पूछताछ की। स्टाफ के कई सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे।

भाजपा सांसद के बेटे से हुई है बेटी की शादी

गौरतलब है कि 7 दिसंबर को ही आलोक चतुर्वेदी की बेटी नुपूर की शादी कानपुर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी के बेटे सचिन के साथ हुई थी। ऋ षिकेश में हुई इस शादी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास सहित कांग्रेस-भाजपा के कई नेता और अफसर भी शामिल हुए थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post