नकली नंबर प्लेट लगाकर हड़पा गेहूं, चालक पर एफआईआर


जबलपुर।
उत्तरप्रदेश के रहने वाले एक ट्र्क चालक ने वाहन में नकली नंबर प्लेट लगाकर 580 गेहूं के बोरे हड़प लिए। पुलिस ने व्यापारी के शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है।

पनागर पुलिस ने बताया कि सिवनी निवासी रकीब खाने ने लिखित शिकायत की है कि उसका ट्रंासपोर्ट न्यू एकता ट्रंासपोर्ट सिवनी में है। रकीब ने 1 दिसंबर को ट्रक क्रमांक एमएच 43 सीएम 2786 के चालक अनस खान द्वारा मोबाइल नम्बर के माध्यम से सम्पर्क किया गया था। अनस से गेंहू हैदराबाद ले जाने की बात हुयी थी। बात होने के बाद पनागर क्षेत्र के अन्तर्गत चौबे उमरिया जयंती वेयर हाउस से संाई इंड्रस्ट्रीज का 34.940 क्विंटल (580 बोरे) गेहू विजय फ्लोर मील हैदराबाद के लिये लोड हुआ था। उसके द्वारा दूसरे दिन ड्रायवर अनस खान से मोबाइल के माध्यम से सम्पर्क किया, जो बंद आ रहा है। उसे शक होने पर गाड़ी की सीसीटीव्ही फुटेज के अधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक का चालक अनस प्रतापगढ़ का रहने वाला है जो ट्रक क्रमांक यूपी 70 एल टी 6708 में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उसके गाहक के माल की अफरा तफरी कर धोखाधड़ी किया है।

लिखित शिकायत जांच दौरान रकीब खान एवं अन्य साक्षियों के कथन लेख किये गये, जांच पर पाया गया कि 1दिसंबर को ट्रक क्रमांक यूपी 70 एल टी 6708 के ट्रक चालक अनस खान निवासी प्रतापगढ़ द्वारा ट्रक की असली नम्बर प्लेट के स्थान पर ट्रक में एम एच 43 सीएम 2786 नम्बर प्लेट लगाकर ट्रांसपोर्टर रकीब खान से सम्पर्क कर जयंती वेयर हाउस चौबे उमरिया से साई इंस्ड्रस्टीज कम्पनी का 34.940 क्विंटल (580 बोरे) गेहू विजय फ्लोर मिल हैदराबाद ले जाने हेतु ट्रक में लोड कर गेंहू ले जाना पाया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post