मेरा बच्चा बिना गलती के मार दिया गया

 


पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को जहर देकर मार डाला? पिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

जबलपुर। भेड़ाघाट निवासी हरिप्रसाद पटेल अपनी लड़खड़ाती आवाज और कांपते हाथों में बेटे अभिषेक  की फोटो लिए एसपी कार्यालय पहुँचे, जहां उन्होंने एक दिल दहला देने वाला आरोप लगाया,कि उनकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उनके बेटे को जहर देकर मार डाला। हरिप्रसाद का कहना है कि पिछले कई महीनों से पत्नी का व्यवहार बदल गया था। वह बेटे से अक्सर नाराज़ रहती और उस पर बेवजह गुस्सा उतारती थी। जिस युवक से वह प्रेम–संबंध में थी, उसके साथ उसकी नजदीकियाँ बढ़ती जा रहीं थीं। हरिप्रसाद की आंखें भर आईं जब उन्होंने बताया कि सोमवार रात पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर बेटे को जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आरोप है कि वारदात के बाद दोनों आरोपी रातों–रात बच्चे की लाश घर में छोड़कर फरार हो गए।

गिरफ्तारी की मांग

पिता ने बताया, मैंने सुबह बेटे का निर्जीव शरीर देखा तो मुझसे खड़ा भी नहीं हुआ गया… मेरा बच्चा बिना किसी गलती के मार दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक टीमें पहुंचीं, तब तक आरोपी दूर भाग निकले थे। हरिप्रसाद सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे और रोते हुए मांग की, कि पत्नी और उसके प्रेमी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच हो। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस निर्मम घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। लोग मासूम बच्चे की मौत पर गहरे दुख और आक्रोश में हैं, जबकि पिता अब भी बेटे की तस्वीर सीने से लगाए न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post