जबलपुर। गोटेगांव की सिमरिया के सहायक प्रबंधक समिति के अक्टूबर-नवम्बर का वेतन निकलने के एवज में संजय दुबे , सहकारिता निरीक्षक, नरसिंहपुर ने तीन हजार रूपयों की रिश्वत मांगी थी। अपने पैसे लेने में रिश्वत मांगे जाने पर सहायक प्रबंधन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद मौके पर रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि शिकायत गोटेगांव के सिमरिया तहसील के सहायक प्रबंधक समिति देवी तिवारी ने की थी। आवेदक एवं उसके कर्मचारियों का माह अक्टूबर -नवंबर का वेतन निकालने के बदले में 3000 रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। आवेदक द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत करने के पश्चात आवेदक के आवेदन पत्र के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक लोकायुक् जबलपुर द्वारा निरीक्षक राहुल गजभिए को आदेशित किया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा आवेदक से 3 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई, जिन्हें गुरूवार को आवेदक से 03 हजार रुपए रिश्वत राशि ग्रहण करते रंगे हाथों ट्रेप किया गया। ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक राहुल गजभिए, दल प्रभारी निरीक्षक शशिकला मस्कुले मौजूद रहे।
