बड़वानी। एमपी के बड़वानी स्थित सेठ जयपुरिया स्कूल में प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान 10वीं की एक छात्रा से कपड़े उतरवाने का गंभीर आरोप सामने आने के बाद अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। छात्रा ने आरोप लगाया कि नकल के शक में शिक्षिका ने उससे कपड़े उतारने को कहा। जब विरोध किया तो कहा गया हमें भी उतारना आता है।
मामला सामने आते ही परिजन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल परिसर में तोडफ़ोड़ भी हुई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए। छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका पूजा सोलंकी को उस पर नकल का संदेह हुआ। इस दौरान शिक्षिका ने उससे कपड़े उतरवाने को कहा। डर व मानसिक आघात के कारण छात्रा ने उसी दिन किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन अगले दिन घर पहुंचकर पूरी घटना परिजनों को बताई। इस घटना से गुस्साए परिजनों सहित अन्य लोगों ने स्कूल पहुंचकर कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। यहां तक कि स्कूल में तोडफ़ोड़ तक की। हंगामा की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए और लोगों को आश्वासन दिया कि जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।