जबलपुर। देवताल में ओशो जन्मोत्सव बड़े आनंद और आध्यात्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। ओशो प्रेमी भजन–कीर्तन में मग्न होकर शांत वातावरण में ध्यान और प्रेम का संदेश साझा करते रहे। कार्यक्रम में आए साधकों ने ओशो के विचारों, ध्यान विधियों और जीवन–दर्शन को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। संगीत, ध्यान और सकारात्मक ऊर्जा से भरा यह आयोजन पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में डूबा रहा।

