डिप्टी सीटीआई को होमगार्ड जवान ने जमकर पीटा, कामायनी एक्सप्रेस में घटना, आरोपी को आरपीएफ ने पकड़ा

इटारसी. बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आज शनिवार को टिकट चेकिंग के दौरान डिप्टी सीटीआई और एक होमगार्ड सैनिक के बीच  विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में चलती ट्रेन में मारपीट होने लगी, यह विवाद इटारसी स्टेशन तक चलता रहा. इस दौरान होमगार्ड सैनिक ने डिप्टी सीटीआई को मुक्के से पीटा। मारपीट में सीटीआई के गाल से खून निकलने लगा। सूचना मिलने पर आरपीएफ ने नर्मदापुरम में आरोपी होमगार्ड सैनिक और इटारसी में उसके पिता को ट्रेन से उतार लिया।

डिप्टी सीटीआई राजेश कुमार ने शिकायत में जीआरपी को बताया कि आरोपी यात्री खुद को मुंबई जीआरपी में पदस्थ बता रहा था। वे कुल चार लोग मुंबई जा रहे थे। उनके पास एस-6 कोच में केवल 26 नंबर की एक ही टिकट कन्फर्म थी। बाकी तीन लोगों का टिकट कन्फर्म नहीं था।

जुर्माना मांगा तो विवाद किया

डिप्टी सीटीआई राजेश कुमार ने बताया जब उन्होंने बाकी यात्रियों का फाइन भरने के लिए कहा तो वह बदसलूकी करने लगे। आरोपी ने उनसे झूमा-झटकी की और उनके पास रखा सामान भी छुड़ा लिया। विवाद बढऩे पर होमगार्ड ने डिप्टी सीटीआई को बुरी तरह पीटा।

आरोपी होमगार्ड बोला- मेरे पिता को घसीटा

मारपीट करने वाला यात्री शिवम सिंह मुंबई के बोरीवली में होमगार्ड है। वह अपने माता-पिता के साथ बोरीवली जा रहा था। जीआरपी थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि कोच में झगड़ा हुआ है। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर मारपीट की

डिप्टी सीटीआई राजेश कुमार के अनुसार, ट्रेन में बहस के बाद रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल किया। आरपीएफ की मदद से होमगार्ड को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर उतारा गया और जनरल कोच में जाने को बोला, लेकिन होमगार्ड ने दोबारा मारपीट की। झगड़े में डिप्टी सीटीआई का चश्मा टूट गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post