पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम मोद कान्हापुरी में रहने वाली महिला सुनीता ने दस साल पहले अपने पति रामसिंह को छोड़ दिया। इसके बाद वह अकेले ही जीवन गुजार रही थी। करीब चार साल पहले वह अजय उर्फ रवि चौहान के संपर्क में आई। दोनों लिव-इन में धामनोद के पुराने रैदास मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहने लगे। दो दिन पहले अजय उर्फ रवि ने घर में सुनीता को किसी अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। अजय जिसपर आगबबूला हो गया और दौड़कर किचन से बेलन उठाकर लाया। इस बीच उक्त व्यक्ति घर से भाग निकला। बेलन लेकर आए अजय ने महिला पर कई बार किए, जिससे सुनीता की मौके पर मौत हो गई। हत्या के बाद अजय ने महिला के प्राइवेट पार्ट को भी जला दिया। हमले के बाद अजय उर्फ रवि चौहान मौके से भाग निकला। दूसरे दिन सुबह सुनीता की कमरे में खून से लथपथ लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के बाद से अजय चौहान लापता है। जिसे तलाश करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने लिव-इन-पार्टनर सुनीता की हत्या करना स्वीकार लिया। पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ रवि चौहान को आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसने न्यायिक अभिरक्षा में धरमपुरी जेल भेज दिया गया है।
Tags
madhya-pradesh