युवक की हत्या कर लाश बांधकर नदी में फेंकी, शिनाख्ती में जुटी पुलिस

 

कटनी। एमपी के कटनी में विजयराघवगढ़ स्थित महानदी में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लाश निकलवाई तो देखा कि युवक के हाथ व पैर बंधे हुए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर लाश को नदी में फेंका है। पीएम रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।                                
                                  खबर है कि विजयराघवगढ़ में महानदी के घाट पर आज दोपहर के वक्त ग्रामीणों ने एक युवक की लाश को उतराते हुए देखा तो भीड़ लग गई। खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से लाश को निकलवाया, देखा तो युवक के हाथ व पैर रस्सी से बंधे हुए थे। जिसकी उम्र 25 साल के लगभग है। पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर रस्सी से हाथ व पैर बांधकर नदी में फेंक दिया है। यह घटना एक सुनियोजित वारदात प्रतीत हो रही है। पुलिस अब मृतक की पहचान और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। उन्होंने सभी थानों को मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह भी जांच की जा रही है कि क्षेत्र में हाल ही में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है या नहीं।


Post a Comment

Previous Post Next Post