गृह विभाग के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने कर्मचारी चयन मंडल को ASI, टाइपिस्ट व सूबेदार के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद मंडल ने सूबेदार (अनु सचिवीय), शीघ्रलेखक व सहायक उप निरीक्षक (अनु सचिवीय) पदों पर भर्ती की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
परीक्षा दो पालियों में होगी-
-पहली पाली सुबह 7.30 बजे से शुरू होगी। 8.30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। 9.30 से 11.30 बजे के बीच परीक्षा होगी।
-दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी, 1.30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी।
परीक्षा शुल्क-
-सामान्य वर्ग/अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए-रू 500 रुपए
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति/OBC/EWS- 250 रुपए
-भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी नियम पुस्तिका 19 सितम्बर 2025 को मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है। आवेदक इसे डाउनलोड कर दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन भर सकेंगे।
रिक्त पदों का ब्यौरा-
-सूबेदार अनुसचिवीय शीघ्रलेखक सामान्य शाखा, 90
-सूबेदार अनुसचिवीय शीघ्रलेखक विशेष शाखा, 10
-सहायक उपनिरीक्षक अनुसचिवीय सामान्य शाखा, 110
-सहायक उपनिरीक्षक अनुसचिवीय मैदानी इकाई, 220
-सहायक उपनिरीक्षक अनुसचिवीय विशेष शाखा, 55
-सहायक उपनिरीक्षक अनुसचिवीय अपराध अनुसंधान,15