सेवा पखवाड़ा : नमो मैराथन में शामिल होने कलेक्टर का ' बुलौआ ', देखें वीडियो

जबलपुर। सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार 21 सितम्‍बर को जबलपुर में नमो मैराथन का आयोजन किया जायेगा। यह करीब 6 किलोमीटर लंबी मैराथन सुबह 7 बजे राइट टाउन स्‍टेडियम से शुरू होगी। नमो मैराथन जमुना प्रसाद अग्रवाल चौक से रानी दुर्गावती फ्लाई ओव्‍हर के ऊपर मदन महल और महानद्दा से शास्‍त्री ब्रिज होते हुए तीन पत्‍ती चौक से वापस राइट टाउन स्‍टेडियम पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।  


कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश देने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित की जा रही नमो मैराथन में आम नागरिकों से खास तौर पर युवाओं से ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में शामिल होने की अपील की है। नमो मैराथन के विजेता प्रतिभागियों को पहले पुरस्‍कार के रूप में 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्‍कार के रूप में 5100 रूपये एवं तृतीय पुरस्‍कार के रूप में 2100 रूपये की नगद राशि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा सांत्‍वना पुरस्‍कार के रूप में रनिंग शूज प्रदान किये जायेंगे। मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग की ओर से टी-शर्ट दी जायेगी। नमो मैराथन के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।  https://myyouthmp.in/marathone/registration.php पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अभी से कराया जा सकेगा।  

जिला खेल और युवा कल्‍याण अधिकारी आशीष पांडे ने बताया कि नमो मैराथन में भाग लेने के इच्‍छुक प्रतिभागी का रजिस्‍ट्रेशन सुबह 6 बजे से मैराथन के राइट टाउन स्‍टेडियम में किया जायेगा। रजिस्‍ट्रेशन एवं रिपोर्टिंग की यह प्रक्रिया सुबह 7 बजे तक चलेगी। उन्‍होंने सभी प्रतिभागियों से सुबह 6 बजे राइट टाउन स्‍टेडियम पहुंचने का आग्रह किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post