' अपेक्स हॉस्पिटल ' में ऑपरेशन होते महिला की मौत ! , लापरवाही का आरोप


जबलपुर।
मेडिकल अस्पताल के सामने अपेक्स हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह ऑपरेशन होने के बाद एक महिला की मौत को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना था कि थाइराइड के ऑपरेशन में मौत हो जाने से जाहिर है कि अस्पताल के कर्मचारी और चिकित्सकों की लापरवाही से उनके मरीज की जान गई है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। उधर, अस्पताल प्रबंधन के डॉ संजय यादव की दलील थी कि ऑपरेशन सफल रहा लेकिन मरीज को अचानक दिल का दौरा पड़ गया था। 

ये रहा मामला

डिंडोरी जिले के शहपुरा निवासी राजदीप सोनी ने अपनी पत्नी को थायराइड की समस्या थी। राजदीप के अनुसार डॉक्टर भारद्वाज ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी थी और उन्हें अपेक्स अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा था। डॉक्टर की सलाह पर महिला को पिछले दिनों अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ संजय यादव ने थायराइड का ऑपरेशन किया था।

तबियत बिड़ते मौत

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद से ही महिला की तबीयत लगातार खराब होती चली गई। सुबह अचानक डॉक्टर ने परिजनों को सूचना दी कि मरीज को दिल का दौरा पड़ा है और उसकी मौत हो गई है। इस खबर के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। 

आरोप बेबुनियाद

अपेक्स अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। प्रबंधन का कहना है कि महिला का ऑपरेशन सफल रहा था और इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई। ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर लगातार उसका इलाज जारी था, लेकिन दुर्भाग्यवश दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। 


Post a Comment

Previous Post Next Post