ग्वारीघाट और आसपास रहने वाले सैकडों युवक-युवती ढोल और डीजे की धुन में रात 2 बजे भानतलैया से मां काली की प्रतिमा को लेकर ग्वारीघाट के लिए निकले, जो सुबह साढ़े 12 बजे पहुंचे और हनुमान मंदिर के पास मां काली को विराजमान किया। माता महाकाली उत्सव समिति बीते 18 सालों से ग्वारीघाट की महारानी की स्थापना कर रही है। 20 सितंबर रात 1 बजे माता की शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो घमापुर, हाईकोर्ट चौराहा, गोरखपुर, रामपुर होते हुए आज की दोपहर करीब 12 बजे अपने स्थान ग्वारीघाट पहुंची। माता की शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Tags
jabalpur