धूमधाम से जबलपुर पहुंची ग्वारीघाट की महारानी,भानतलैया से रामलला मंदिर तक निकली शोभायात्रा

जबलपुर। शहर के ग्वारीघाट में आज ग्वारीघाट की महारानी की स्थापना की गई। करीब 17 फीट ऊंची प्रतिमा को भानतलैया से ग्वारीघाट तक लाने में 12 घंटे से अधिक का समय लगा। ग्वारीघाट में मां काली की स्थापना करने से पहले उन्हें मां नर्मदा तट तक ले जाया गया।

                  ग्वारीघाट और आसपास रहने वाले सैकडों युवक-युवती ढोल और डीजे की धुन में रात 2 बजे भानतलैया से मां काली की प्रतिमा को लेकर ग्वारीघाट के लिए निकले, जो सुबह साढ़े 12 बजे पहुंचे और हनुमान मंदिर के पास मां काली को विराजमान किया। माता महाकाली उत्सव समिति बीते 18 सालों से ग्वारीघाट की महारानी की स्थापना कर रही है। 20 सितंबर रात 1 बजे माता की शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो घमापुर, हाईकोर्ट चौराहा, गोरखपुर, रामपुर होते हुए आज की दोपहर करीब 12 बजे अपने स्थान ग्वारीघाट पहुंची। माता की शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त और स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post