रक्तदान के लिए गढ़ा महाविद्यालय ने भेजे थे छात्र


जबलपुर।
सेवा पखवाड़ा के तहत ज्ञानगंगा कॉलेज में हुए रक्तदान शिविर में शासकीय महाविद्यालय गढ़ा ने अपने छात्र भेजे थे। इन छात्रों ने अपने साथियों के साथ रक्तदान किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनीष कोल के मुताबिक मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार सेवा पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय गढ़ा के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं विद्यार्थियों ने ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी सौरभ प्रधान, कैलाश सिंह, आर्यन झरिया सहित अन्य ने रक्त दान करके सर्टिफिकेट प्राप्त किया। शिविर में महाविद्यालय के विवेक चौबे क्रीड़ा अधिकारी, एनएसएस प्रभारी डॉ. रीना सोनी, डॉ. प्रतिभा उरमलिया, डॉ. रंजना, डॉ. सोनमती विश्वकर्मा, डॉ. पायल श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post