पत्नी की प्रताड़ना से पति ने की आत्महत्या, मर्ग जांच से खुलासा
जबलपुर। मेरे घरवालों ने तुम्हारे साथ जबदस्ती शादी कर दी। तुम्हें जो करन है, कर लो। मैं नहीं आउंगी। यह दुत्कार भरे शब्द एक पत्नी अपने पति को हमेशा देती थी। चार माह ही शादी के गुजरे थे। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग होकर पति ने आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लिया। पुलिस ने मर्ग जांच में पाया कि पत्नी की प्रातड़ना से पति ने आत्महत्या की थी, जिससे आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अधारताल पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई को नेशनल अस्पताल से सूचना मिली थी कि नेता नगर अधारताल निवासी नीरज पटैल को उसके जीजा मुकेश पटैल ने भर्ती कराया गया था। जहर सेवन की वजह से उसका उपचार चल रहा था, जिसकी रात लगभग 3 बजे मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजते हुए जांच प्रारंभ की।
पुलिस ने दौरान मर्ग जांच मृतक नीरज पटैल के परिवार जनों के कथन लेख किये। कथन में बताया गया कि नीरज पटैल की शादी लगभग 4 माह पहले सुभाषनगर मीठे के नल के पास सिविल लाईन जिला सागर में दीक्षा पटेल के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी। दीक्षा पटैल आये दिन घरेलू बातों को लेकर पति से झगड़ा करती थी। वह बोलती थी कि मेरे माता पिता ने जबरन शादी यहां कर दी है। वह 1 माह में 20-25 दिन ससुराल मे रूकी। 22 जून को दोपहर लगभग 1 बजे अपने जीजा एवं दीदी के साथ बिना किसी को बताये मायके चली गयी थी। घर में रखे जेवर तथा कपड़े भी दीक्षा ले गई थी। दीक्षा अपने पति नीरज को परेशान करती थी, जिससे पत्नि से तंग आकर नीरज ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने छानबीन में बताया कि घटना दिनांक को नीरज से दीक्षा पटैल की फोन पर बात हुयी थी। दीक्षा पटेल बोल रही थी कि तुम्हें जो करना है कर लो मैं नहीं आऊंगी। दीक्षा फोन पर भी नीरज को आए दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी।