सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या, चुनाव में हार का बदला लेने वारदात को दिया अंजाम

 

दमोह। जिले के पटेरा स्थित शिकारपुरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना आज गुरुवार सुबह करीब 9 बजे हुई, जिसमें देवेंद्र लोधी नामक व्यक्ति को आरोपी मोती लोधी ने गोली मार दी। देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

                                पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक देवेंद्र लोधी सरपंच का चचेरा भाई है, जो अपने घर से गांव में घूमने निकला था। इसी दौरान आरोपी मोती लोधी ने उस पर गोली चला दी। गोली देवेंद्र लोधी के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में पता चला कि  हत्या की वजह बीते पंचायत चुनाव की रंजिश है। पिछले पंचायत चुनाव में मृतक देवेंद्र लोधी के बड़े पिता का बेटा आनंदी लोधी सरपंच का चुनाव लड़ा था और आरोपी मोती लोधी भी उम्मीदवार था। देवेंद्र ने भाई का साथ देते हुए प्रचार-प्रसार में साथ दिया था। जिसके बाद आनंदी लोधी ने चुनाव जीत लिया था, जबकि मोती लोधी हार गया था। तभी से मोती लोधी रंजिश रखे हुए था और दोनों के बीच तनाव चल रहा था। इस घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपी मोती लोधी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मृतक देवेंद्र लोधी के भाई विष्णु सिंह ने बताया कि मैं सुबह में घूमने गया था। मेरा भाई गांव में एक जगह बैठा हुआ था, तभी आरोपी दो लोगों के साथ बाइक से बंदूक लेकर पहुंचा। उनके बीच गाली गलौज की आवाज सुनाई दे रही थी। जब तक मैं पहुंचा आरोपी ने मेरे भाई को गोली मारी और वहां से फरार हो गया। मृतक के भाई का यह भी कहना है कि पंचायत चुनाव में हार के बाद से आरोपी मोती रंजिश बनाए हुए था और उसका कहना था कि चुनाव में खर्च हुए 500000 रुपए चाहिए वरना वो मारकर उसकी वसूली करेगा।

भाईयों में बड़ा था मृतक-

मृतक देवेंद्र लोधी तीन भाई हैं। देवेंद्र सबसे बड़ा था। तीनों की मिलाकर करीब 40 एकड़ पैतृक खेती की जमीन है। मृतक देवेंद्र का एक 15 साल का बेटा है। मृतक कुछ सालों से हटा में अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार रात अपने माता-पिता से मिलने गांव पहुंचा था और सुबह उसके साथ यह हादसा हो गया। आरोपी मोती के पास चार एकड़ जमीन है और वह आपराधिक प्रवृत्ति का है स गांव में किसी से भी झगड़ता रहता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post