बरगी में मां दुर्गा एवं गणेश प्रतिमा की अगवानी, देखें वीडियो



जबलपुर-बरगी।
बरगी में आगामी नवरात्रि में शंकर मंदिर मढिंया में मां दुर्गा एवं गणेश जी की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा होने वाली है जिसके लिए गुरूवार को बरगी में मकराना जयपुर से बनकर आई प्रतिमाओं की भव्य आगवानी हुई। 


आगवानी में शहरवासियों ने एक शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा बरगी पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर शंकर मंदिर मढिया में समाप्त हुई। लोगों का कहना है कि इन प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम नवरात्रि के पहले दिन से प्रारंभ होगा। इस शोभा यात्रा में शंकर मंदिर मढिया ट्रस्ट कमेटी के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी शामिल रहे। ग्रामवासियों का मानना है कि प्रतिमाओं के स्थापित होने के साथ ही क्षेत्र का वातावरण सुखद एवं समृद्धिपूर्ण होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post