शहीदों का अपमान !, नर्मदा जल से शुद्ध की राजा शंकरशाह, रघुनाथ शाह की प्रतिमा, देखें वीडियो



जबलपुर।
राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर गोंडवाना चौक पर समारोह के दौरान अपमानजनक घटना से आदिवासियों सहित कांग्रेस की भावना आहत हुई है। इससे कांग्रेसजन शनिवार को श्रृदृधांजलि स्थल पर पहुंचे और उन्होंने नर्मदा जल से प्रतिमाओं को शुद्घ किया। 


जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ अपनी जान की परवाह किए बिना आदिवासी अस्मिता और भारत की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया। उनकी प्रतिमाओं का अपमान न केवल आदिवासी समाज का अपमान है, बल्कि पूरे राष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में श्री शर्मा ने नेतृत्व करते हुए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहीदों की प्रतिमाओं और प्रतिमा स्थल की नर्मदा जल से शुद्धि कर उन्हें पुनः श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व मंत्री सुश्री कौशल्या गोटिया, किशोरीलाल भरावी, जमुना मरावी, अभिषेक चिंटू चौकसे, निलेश बरकड़े, आदिवासी जिला अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, आदिवासी शहर अध्यक्ष संजू ठाकुर, विवेक अवस्थी, नेम सिंह, राजेंद्र पिल्ले, रविन्द्र कुछवाहा, पार्षद प्रमोद पटेल, आईटी सेल से विनोद कुमार लोधी, धीरेंद्र, जितेंद्र यादव, अतुल विश्वकर्मा, गुड्डू नबी, राकेश चक्रवर्ती, हुकुम जैन, मोती गोटिया, रविंद्र कुशवाहा, रिजवान कोटी, प्रवेंद्र चौहान, दीपक चौधरी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post