ट्रे्नों में चोरी करने वाले 3 पकड़ाए, 5 वारदातों का हुआ खुलासा


जबलपुर ।
रेल मंडल के कटनी स्टेशन और कटनी बाहरी क्षेत्र में 19 सितंबर को गहन जांच के दौरान आरपीएफ/सीआईबी/जबलपुर और कटनी पोस्ट द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्री सामान चोरी करने वाले 3 अपराधियों को पकड़कर 5 मामलों का सफलतापूर्वक समाधान किया गया।

 पकड़े गए अपराधी 

- सुमित जाटव, पिता संतोष जाटव, निवासी खिरहनी फाटक, कटनी

- अनुराग निषाद, पिता पुरुषोत्तम निषाद, निवासी खिरहनी फाटक, कटनी

-0 विकास निषाद, पिता दिनेश निषाद, निवासी खिरहनी फाटक, कटनी


बरामदगी

सोने, चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन कुल मूल्य ₹1.43 लाख।

इनकी रही मुख्य भूमिका- 

वीरेंद्र सिंह आईपीएफ कटनी,  एचसी ताराचंद सीआईबी जबलपुर, एचसी संदीप सीआईबी जबलपुर,  एचसी शिवशरण शर्मा,  एचसी शिवराम शर्मा, सीटी मनीष प्यासे, सीटी राजेश चंद कटनी पोस्ट।



Post a Comment

Previous Post Next Post