जबलपुर। बेलखेड़ा रोड पर लाल बिल्डिंग के पास गुरूवार को एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को एक कार सवार टक्कर मारकर भाग गया। दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की छानबीन में जुटी है।
संजीवनीनगर पुलिस ने बताया कि बेलखेड़ा निवासी जीवन सिंह लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी का काम करता है। अपने दोस्तों के साथ बड़ा फुहारा कपड़े खरीदने गया था। वापस लौटते समय उसके साथ देवी सिंह लोधी बैठा था। दूसरी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमजी 3532 में धनसिंह यादव एव जितेन्द्र सौर थे। रात लगभग 8-30 बजे रास्ते मे लाल बिल्डिंग के आगे तालाब के मोड़ पर कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 5424 का चालक धनसिंह की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में धनसिंह एवं जितेन्द्र दोनो मोटर सायकल सहित गिर गये। दोनों को हाथ पैर में चोटें आयीं। कार चालक एक्सीडेंट करने के बाद तेजी से भाग गया।
इसी तरह माढ़ोताल निवासी राविन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ठेेकेदारी का काम काम मनेरी मे चल रहा है। छत की ढलाई का काम खत्म करके मनेरी में उसके लेवर प्रदीप, चम्मुलाल, गली सिंह, गोपाल, शाहनवाज के ईरिक्शा में थे। वह अपनी मोटर सायकल में रामकिशन लाल के साथ ईरिक्शा के पीछे-पीछे वापस जबलपुर आ रहे थे। रात लगभग 8-50 बजे नर्मदा फैमली ढाबा के आगे हाईवे रोड में ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 1209 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके आगे चल रहे ईरिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ईरिक्शा पलट गया। ईरिक्शा चालक शाहनवाज, प्रदीप, चम्मुलाल, गली सिंह, गोपाल को शरीर में चोटें आईं थी। घायलों को अस्पताल भेजा। उधर, ट्र्क चालक भाग गया।