दुबई. यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 के तहत बीते 18 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. सुुपर-4 के लिहाज से यह मैच काफी अहम था. अबू धाबी में आयोजित इस मुकाबले को श्रीलंका ने जीत लिया.
श्रीलंकाई टीम ने अफगान टीम को 6 विकेटों से पराजित कर दिया. मुकाबले के दौरान एक अप्रिय घटना हो गई. श्रीलंका के लिए खेल रहे दुनिथ वेल्लालागे के पिता की अचानक मौत हो गई. इस मैच में वेल्लालागे को एक ही ओवर में पांच छक्के लगे.
दुनिथ वेल्लालागे पर टूटा दुखों का पहाड़
दुनिथ वेल्लालागे एशिया कप खेलने के लिए यूएई गए हुए हैं. बीते दिन वह श्रीलंका की तरफ से अफगानिस्तान के विरुद्ध ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलने उतरे. इस मैच के दौरान उनके सिर पर दुखों का बड़ा पहाड़ टूट गया. 22 वर्षीय खिलाड़ी के पिता का अचानक निधन हो गया. मुकाबले के दौरान ही दिल का दौड़ा पडऩे से 52 वर्षीय सुरंगा वेल्लालागे की मृत्यु हो गई.
मुकाबला समाप्त होने के बाद मिली खबर
श्रीलंकाई खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे के पिता ने 52 साल की उम्र में दम तोड़ दिया. अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के दौरान उन्होंने आखिरी सांसें ली. रिपोर्ट्स के मुतााबिक वेल्लालागे को ये खबर मुकाबला समाप्त होने के बाद मिली. टीम के मैनेजर ने मैच से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद युवा ऑलराउंडर को ये दुखद समाचार सुनाई. जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी आनन-फानन में टीम को छोड़कर अपने घर के लिए रवाना हो गए.